ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गतिविधियां बढ़ाने से जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद : लाॅयन एनके गुप्ता

फरीदाबाद, 21 जुलाई (हप्र) लाॅयन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए.1, रिजन-3 के 13 क्लबों का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर-31 स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत लाॅयन केएम गोयल (पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर) ने दीप प्रज्जवलित करके की। समारोह...
फरीदाबाद में रविवार को आयोजित समारोह में क्लबों को शपथ दिलवाते मुख्यातिथि और शपथ अधिकारी लायन एनके गुप्ता जिला गर्वनर। साथ है लायन आरके चिलाना व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 21 जुलाई (हप्र)

लाॅयन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए.1, रिजन-3 के 13 क्लबों का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर-31 स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत लाॅयन केएम गोयल (पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर) ने दीप प्रज्जवलित करके की। समारोह मेें मुख्यातिथि और शपथ अधिकारी लाॅयन एनके गुप्ता, जिला गर्वनर ने समारोह को संबोधित करते हुए अपने क्लब की सेवा गतिविधियों को बढ़ाने की अपील की ताकि क्लब जरूरतमंदों तक पहुंच सके और उनकी मदद कर सके। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाजसेवा है और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर क्लब कार्य कर रहा है।

Advertisement

लाॅयन टीपीएस खिल्लन, चेयरमैन डीजी हनी कमेटी, लायन केएम गोयल, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर, लाॅयन प्रदीप सिंघल, पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर, लाॅयन ओंकार सिंह, रेनू प्रथम वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर, लाॅयन संदीप कुमार, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर ने समारोह में सभी को शुभकामनाएं दी। समारोह में लाॅयन आदित्य वर्मा अध्यक्ष फरीदाबाद, लाॅयन प्रदीप कुमार गर्ग, अध्यक्ष फरीदाबाद ओल्ड, लाॅयन वैश अध्यक्ष, फरीदाबाद सेंट्रल, लाॅयन योगेंद्र तेवतिया अध्यक्ष फरीदाबाद डैफोडिल, लायन विजेंदर गर्ग, अध्यक्ष फरीदाबाद सिटी, लाॅयन रमन ग्रोवर, अध्यक्ष फरीदाबाद लेक सिटी, लाॅयन डॉ. सोनिया भाटिया अध्यक्ष, फरीदाबाद मैत्री, लाॅयन सुरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष फरीदाबाद एवरशाइन, लाॅयन महेश चंद अग्रवाल, अध्यक्ष फरीदाबाद ग्रेटर, लाॅयन आरए सिंगला अध्यक्ष फरीदाबाद लोटस, लाॅयन आरपी हंस अध्यक्ष फरीदाबाद कियान, लाॅयन एसके खन्ना अध्यक्ष फरीदाबाद हमदर्द, लायन मुकेश जैन अध्यक्ष फरीदाबाद ग्रेटर यूथ और सैकड़ों लाॅयन सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष लाॅयन जेएल माहेश्वरी, लाॅयन जगदीश अग्रवाल, लाॅयन एसके मडहोक एलायन विजय बुद्धिराजा, लाॅयन नर्गिस गुप्ता, लाॅयन अनिल अरोड़ा, अनिल एमएल अरोड़ा, लाॅयन बीएम शर्मा ने सभी क्लब अधिकारियों को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रवीन पाल हास्य कवि ने सभी को खूब हंसाया। मंच संचालन लाॅयन आरके गुप्ता ने किया, जबकि वोट ऑफ थैक्स लाॅयन आरके चिलाना, चेयरमैन रिसेप्शन कमेटी ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली, पलवल, सोहना, गुरुग्राम, यमुनानगर के अलावा फरीदाबाद के सभी लायंस का धन्यवाद

किया गया।

Advertisement