ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कारोबारियों को नहीं होगा कोई लाभ, बजट नीरस

जगाधरी (निस) उद्योगपतियों ने बजट को नीरस बताया है। उनका कहना है कि इससे कारोबारियों को कोई लाभ नहीं होगा। युवा उद्योगपति एवं प्लाईवुड फैक्टरी संचालक भारत शर्मा बब्बू ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए अंतरिम...
भारत शर्मा बब्बू
Advertisement

जगाधरी (निस)

उद्योगपतियों ने बजट को नीरस बताया है। उनका कहना है कि इससे कारोबारियों को कोई लाभ नहीं होगा। युवा उद्योगपति एवं प्लाईवुड फैक्टरी संचालक भारत शर्मा बब्बू ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को नीरस बताया है।

Advertisement

दर्शन लाल खेड़ा

उन्होंने कहा कि बजट से उद्योगपतियों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन मिला कुछ भी नहीं। भारत शर्मा ने कहा कि जिला यमुनानगर का लकड़ी उद्योग देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इससे जहां लाखों परिवारों की रोजी-रोटी चल रही है। लाखों लोगों को रोजगार देने वाले इस उद्योग को विशेष राहत पैकेज मिलना चाहिए था। वहीं मैटल कारोबारी दर्शन लाल खेड़ा ने बजट को मायूस करने वाला बताया है। खेड़ा ने कहा कि कारपोरेट टैक्स घटाकर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि यह आम जनता की नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि बजट से आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Advertisement