अंबाला की ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार लाएगी बस स्टैंड पार्किंग : असीम
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अम्ब कमल में अंबाला शहर विधानसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने की। विशेष रूप से पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल बैठक में मौजूद रहे। बैठक में अम्बाला शहर विधानसभा के पांचों मंडलों के मंडल अध्यक्ष, निगम पार्षद, प्रदेश व जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक के दौरान 28 जुलाई को कपड़ा मार्केट अम्बाला शहर में बस स्टैंड के साथ बनी नव निर्मित पार्किंग स्थल का उद्घाटन के लिए होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने बताया कि कपड़ा मार्केट अम्बाला शहर में बस स्टैंड के साथ बनी नवनिर्मित पार्किंग स्थल का उद्घाटन 28 जुलाई दिन सोमवार को प्रस्तावित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस पार्किंग सुविधा का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि नायब सैनी की कार्यशैली, निर्णय क्षमता और जमीनी स्तर पर काम करने की सोच वास्तव में सराहनीय है। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि यह आधुनिक पार्किंग न केवल व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी बल्कि शहर की ट्रैफि क व्यवस्था में भी क्रांतिकारी सुधार लाएगी।
बैठक में जिला के दोनों जिला महामंत्री विवेक गुप्ता व करमचंद गोल्डी सैनी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जगमोहन लाल कुमार, डिप्टी मेयर राजेश मेहता एवं पांचों मंडल अध्यक्ष दिनेश लदाना, गुरजंट सिंह, गुरविंदर सिंह, अमन सूद, मनीष आनंद मन्नी एवं सभी पार्षद साथी एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे ।