Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bus Rescue अंडरपास में भरी बारिश का पानी, रोडवेज बस डूबी ; पुलिस बनी यात्रियों की जीवनरेखा

बारिश से पानी से लबालब भरे अंडरपास में मंगलवार सुबह जब यात्रियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस फंस गई तो हालात बेहद खतरनाक हो गए। घबराए यात्रियों की मदद के लिए पुलिस देवदूत बनकर पहुंची और अपने कंधों पर बच्चों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
📸 फतेहाबाद अंडरपास में फंसी बस से यात्रियों को कंधे पर उठाकर बाहर निकालते पुलिसकर्मी। -हप्र
Advertisement

बारिश से पानी से लबालब भरे अंडरपास में मंगलवार सुबह जब यात्रियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस फंस गई तो हालात बेहद खतरनाक हो गए। घबराए यात्रियों की मदद के लिए पुलिस देवदूत बनकर पहुंची और अपने कंधों पर बच्चों व महिलाओं को उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला। इस मानवीय प्रयास से पुलिस ने साबित किया कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ वह हर संकट की घड़ी में जनता का सहारा है।

बस फतेहाबाद से हिमाचल के शाहतलाई जा रही थी। जमालपुर शेखा के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे जलभराव इतना गहरा था कि चालक का अंदाजा चूक गया और बस बीच पानी में बंद हो गई। यात्रियों की जान खतरे में देख चालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

थाना सदर टोहाना प्रभारी शादी राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए गहरे पानी में उतरकर यात्रियों को बाहर निकाला। महिलाएं और छोटे बच्चे पानी में चल नहीं पा रहे थे, ऐसे में पुलिस कर्मियों ने उन्हें कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

एसपी सिद्धांत जैन ने बचाव कार्य में शामिल पुलिस दल की सराहना करते हुए कहा कि फतेहाबाद पुलिस अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ अभियान चलाने के साथ-साथ हर आपदा में जनता की सुरक्षा के लिए खड़ी है। चाहे परीक्षा ड्यूटी हो, कांवड़ यात्रा का प्रबंधन, बाढ़ राहत या सड़क हादसों में मदद—फतेहाबाद पुलिस हर मोर्चे पर सक्रिय है।

Advertisement
×