मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैंटर से टकराई बस, युवती की मौत, 3 घायल

सोनीपत, 9 जुलाई (हप्र) नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास सड़क किनारे खड़े कैंटर में टकराने से निजी बस सवार युवती की मौत हो गई और चालक समेत युवती की भाभी समेत 3 घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल...
Advertisement

सोनीपत, 9 जुलाई (हप्र)

नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास सड़क किनारे खड़े कैंटर में टकराने से निजी बस सवार युवती की मौत हो गई और चालक समेत युवती की भाभी समेत 3 घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के संभल के गांव हैमदपुर निवासी अफसर अली ने बताया कि वह शनिवार शाम को अपनी बहन रुबीना (21 वर्ष), पत्नी सुबीना और साली सोनम के साथ प्राइवेट बस में सवार होकर हिमाचल प्रदेश के बद्दी जाने के लिए निकले थे। बस को शहजाद चला रहा था। आधी रात को मुरथल के पास पहुंचे तो सामने सड़क पर बिना इंडीकेटर के कैंटर खड़ा दिखाई दिया। बस का एक हिस्सा कैंटर से टकरा गया। हादसे में उसकी बहन, पत्नी, साली व चालक घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर उनकी बहन रुबीना को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कैंटरटकराईयुवती
Show comments