मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अध्यापकों पर एसआईआर की ड्यूटी का बोझ गलत : अभय चौटाला

कहा-सरकार अन्य विभागों से ढूंढे विकल्प, स्कूलों में शिक्षक ही नहीं बचे
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला।
Advertisement
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार द्वारा एसआईआर (विशेष सारांश पुनरीक्षण) के लिए स्कूलों के अध्यापकों को बीएलओ की ड्यूटी में झोंकने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस व्यवस्था ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई लगभग ठप कर दी है।अभय चौटाला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और जब समय पर नियमित पढ़ाई ही नहीं हो पा रही तो उनका भविष्य कैसे सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के परीक्षण से लेकर नए मतदाता जोड़ने और संशोधन, यहां तक कि मतदान करवाने तक का काम अध्यापकों को बीएलओ बनाकर दे दिया गया है, जिससे शिक्षक स्कूलों में मौजूद ही नहीं रह पाते।

उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया लंबी होती है, और ऐसे में स्कूलों से अध्यापकों की गैरमौजूदगी बच्चों की शिक्षा पर बेहद खराब असर डाल रही है। विशेष रूप से जिन स्कूलों में केवल 2 या 3 अध्यापक हैं, उनमें स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। आज हालात यह हैं कि ज्यादातर स्कूलों में पढ़ाने वाला कोई नहीं है। चौटाला ने सरकार को सलाह दी कि अध्यापकों की जगह अन्य विभागों के कर्मचारियों को इस काम की जिम्मेदारी दी जाए, क्योंकि कई विभागों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली को राजनीतिक और चुनावी कार्यों का बोझ बनाना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार बिना किसी योजना और समझ के फैसले ले रही है। बीजेपी सरकार की दोषपूर्ण कार्यशैली से पूरा प्रदेश बेहाल है। भविष्य में भी न इनके पास सुधार की नीयत है और न कोई नीति दिखती है। अभय सिंह चौटाला ने सरकार से मांग की कि बच्चों की पढ़ाई को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और अध्यापकों को एसआईआर व चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

 

Advertisement
Show comments