बुनियाद व सुपर हंड्रेड गरीबों के बच्चों के लिए रामबाण : देवेंद्र अत्री
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंगरा के प्रांगण में खंड स्तरीय बुनियाद तथा सुपर हंड्रेड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौरबुनियाद मुख्य अतिथि उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्केट कमेटी उचाना के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी उचाना रणपाल श्योकंद ने की। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रिंसिपल प्रवेश खापड़ा ने किया। मंच का संचालन मास्टर रामप्रसाद ने किया। विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा बुनियाद और सुपर हंड्रेड जैसे कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब तबके के बच्चों के लिए रामबाण का काम कर रहा है। आज गरीब का बच्चा सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण आईआईटी और नीट की परीक्षाओं में अपना स्थान स्थापित कर रहा है। विधायक देवेंद्र अत्री द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे, 5 किलोवाट का सोलर पैनल तथा चार एकड़ जमीन में मिनी स्टेडियम जैसा खेल परिसर का विधिवत उद्घाटन किया। विकल्प संस्था के डायरेक्टर प्रदीप सांसवाल द्वारा कार्यक्रम के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। गांव के सरपंच सुखविंदर द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड के सभी विद्यालयों से आठवीं और दसवीं कक्षा के तीन-तीन मेधावी बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर साहिल हरियाणवी सुनील आर्य, मास्टर मक्खन ने दर्शकों को अपनी गायकी के दम पर आकर्षित किया। इस मौके पर संजय चौधरी, बलजीत सिंह, ओम दत्त, गुलशन कुमार, सुनीता, अनीता, संगीता, शैलेंदा, इंदिरा, उषा, रेखा मनदीप, प्रमोद, देव, बलिंदर सिंह एबीपीओ, देशराज, नरेंद्र, छबीलदास मौजूद रहे।
