Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

WWF जैसी फाइट में भिड़े सांड, सड़क बनी अखाड़ा और कारें बनीं कबाड़

सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि यमुनानगर, 10 जून हरियाणा के यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में सोमवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। दो भारी-भरकम सांड आपस में इस कदर भिड़े मानो सड़क पर WWE का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि

यमुनानगर, 10 जून

Advertisement

हरियाणा के यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में सोमवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। दो भारी-भरकम सांड आपस में इस कदर भिड़े मानो सड़क पर WWE का फाइनल मैच चल रहा हो। लेकिन इस 'फ्री-स्टाइल रेसलिंग' की कीमत एक बेकसूर कार को चुकानी पड़ी—जिसे सांडों ने रिंग की तरह इस्तेमाल करते हुए चकनाचूर कर दिया।

घटना एक कोठी के बाहर हुई, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे खड़ी लाखों रुपये की लग्जरी कार को सांडों ने कभी प्रैक्टिस बैग तो कभी टारगेट बोर्ड समझ लिया। कार की विंडशील्ड टूट गई, दरवाजे ऐसे पिचक गए जैसे किसी प्लास्टिक की बोतल को मसल दिया गया हो।

पीड़िता पंखुड़ी और उनके पिता अनिल कुमार का कहना है कि इलाके में सांडों का आतंक कोई नई बात नहीं। “ये सांड रोज स्टंट करने आते हैं। नगर निगम में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी कानों में तेल डालकर सोए हैं,” उन्होंने कहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उनकी सुरक्षा सांडों के मूड पर टिकी है। एक बुजुर्ग ने तंज कसते हुए कहा, “अब घर से निकलने से पहले दरवाजे पर खड़े सांड का मूड भांपकर ही कदम बाहर रखते हैं।”

Advertisement
×