रंगदारी न देने पर व्यापारी पर चलायी गोलियां, गंभीर
लोहारू, 22 जुलाई (निस)
2 महीने पहले मांगी गई रंगदारी न देने पर शनिवार को दिनदहाड़े लोहारू बाजार में एक व्यापारी को गोलियां मार दी गयीं। इसमें व्यापारी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 4 बजे बाइक पर सवार 2 युवकों ने मेन बाजार स्थित यश इम्पोरियम के मालिक सुनील तनेजा के बेटे यश पर गोलियां दाग दी। गोलियां दागने के बाद हमलावर बाइक समेत मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे बाजार में दहशत फैल गई। पीड़ित व्यापारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यापारी के पेट में छर्रे लगे हुए थे।
ज्ञातव्य है कि 2 महीने पहले इस व्यापारी से लोहारू कस्बावासी पोपट नाम के एक आरोपी ने व्हाट्सएप काॅल करके 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने या पुलिस आदि के फेर में पड़ने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई थी। इस पर पीड़ित व्यापारी ने अन्य व्यापारियों का साथ लेकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के अगले ही दिन एक गुमनाम पत्र एक दुकान के बाहर फेंका गया था। इसमें साथ देने वाले अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद कस्बे के सभी बाजार दो दिन तक बंद रहे थे।