भवन निर्माण कामगार 4 मार्च को अनिल विज के आवास का घेराव करेंगे
जींद, 18 फरवरी (हप्र)
जींद के मजदूर भवन में मंगलवार को आयोजित हुए भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला सम्मेलन में फैसला लिया गया कि श्रम कल्याण बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया गया तो 4 मार्च को श्रम मंत्री अनिल विज के आवास का पूरे प्रदेश के निर्माण मजदूर घेराव करेंगे। इस सम्मेलन में 27 सदस्यों की जिला कमेटी का चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जोगेंद्र इगराह को प्रधान, संदीप जाजवान को सचिव, राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान कश्मीर सिंह, जोगेंद्र, बारू राम व संतोष ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यूनियन के महासचिव राममेहर सिंह ने कहा कि बीजेपी के राज में देश-प्रदेश में निर्माण मजदूरों के हालात बद से बदतर हुए हैं।
पिछले दस वर्ष में जात-धर्म, इलाका, गौत्र आदि के नाम पर मेहनतकश जनता को बाँटने का काम किया गया है, और जनता के असल मुद्दों से पूरी तरह से ध्यान हटाया जा रहा है। निर्माण मजदूरों के लिए बने कल्याण बोर्ड को एक तरह से खत्म करने की योजना बीजेपी सरकार की है। जब से बीजेपी सरकार प्रदेश में आई है, तब से निर्माण मजदूरों का न तो पंजीकरण हो रहा है और न ही समय पर सुविधा मिल रही हैं।
सम्मेलन के समापन के मौके पर बोलते हुए यूनियन के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड सुखबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा निर्माण मजदूर हैं। उनके लिए लंबे संघर्षों के बाद 2005 में निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था। 20 साल बीत जाने के बाद भी 70 प्रतिशत निर्माण मजदूर बोर्ड में अभी तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, जो सीधे तौर पर राज्य सरकार की कारगुजारी को दर्शाता है। सम्मेलन में बारू राम, पवन कुमार, संदीप दालमवाला, शीलक राम, राधेश्याम, सुभाष पांचाल, दीनदयाल, गुलाब, नजीर, सुल्तान, जगदीश, अंग्रेज सिंह, प्रेम सिंह, खुजानी, रेमन, कमलेश इत्यादि शामिल हुए।