ग्रामीण विकास के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट जारी : नैना चौटाला
चरखी दादरी, 28 सितंबर (हप्र)
जजपा की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने दादरी जिला के ग्रामीण विकास के लिए 3 करोड़ 91 लाख 79 हजार रुपए का बजट जारी किया है। नैना ने यहां बताया कि पिछले दिनों उन्होंने ग्रामीण दौरे किए थे और जनसमस्याएं सुनी थी। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सरकार को बजट जारी करने बारे पत्र भेजा गया था। सीएम व डिप्टी सीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए ग्रामीण विकास के लिए बजट जारी किया है। बताया कि 24 लाख 96 हजार गांव मौड़ी और 9 लाख 23 हजार रुपए से गांव गोठड़ा में श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं 11 लाख 42 हजार रुपए से गांव फौगाट के श्मशानघाट के रास्ते का निर्माण होगा। एक करोड़ 81 लाख 10 हजार रुपए की लागत से गांव छप्पार और 1 करोड़ 65 लाख 8 हजार की लागत से गांव सांवड की फिरणी का निर्माण करवाया जाएगा।
