बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा के कातिलों को मिले सजा’
‘चंडीगढ़, 28 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया है। परिजनों ने हुड्डा के सामने इंसाफ की मांग उठाई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और रज्जूमाजरा के परिजनों को न्याय दिलवाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उसे सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को सजा मिले। हुड्डा ने कहा कि नारायणगढ़ में हुई बसपा नेता की हत्या से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री के खुद के गृह क्षेत्र में ऐसी वारदातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के बाकी इलाकों में स्थिति क्या होगी। नारायणगढ़ की जनता को न्याय के लिए रोड पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि इससे पहले बहादुरगढ़ में इनेलो नेता और हांसी में जजपा नेता की इसी तरह हत्या हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा विधायक फिरौती की वारदातों के शिकार हो चुके हैं। खुद भाजपा नेता और पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। कुछ महीने पहले ही करनाल में बदमाशों ने एक पुलिस वाले की हत्या कर दी थी और नूंह में खनन माफिया ने एक डीएसपी की जान ले ली थी।