मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बसपा नेता दर्शन खेड़ा ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

छछरौली/जगाधरी , 13 अगस्त (निस) बसपा नेता एवं जगाधरी विधानसभा से इनेलो -बसपा के प्रत्याशी दर्शन खेड़ा ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ छछरौली इलाके के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के...
छछरौली इलाके में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलते बसपा नेता दर्शन खेड़ा। -निस
Advertisement

छछरौली/जगाधरी , 13 अगस्त (निस)

बसपा नेता एवं जगाधरी विधानसभा से इनेलो -बसपा के प्रत्याशी दर्शन खेड़ा ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ छछरौली इलाके के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के गांव खानुवाला, चिंतपुर, खानपुर, हडौली, लोप्यो, बलौली, शाहपुर क्षेत्र में सोम नदी में आई बाढ़ से खराब हुई फसल का अवलोकन किया। खेड़ा ने कहा कि बाढ़ ने क्षेत्र के लोगों का भारी नुकसान किया है।

Advertisement

सरकार को फसलों की गिरदावरी करवा प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान करना चाहिए। ग्रामीणों ने दर्शन को बताया कि बाढ़ का पानी घरों में घूसने से उनके कपड़े, बिस्तर, अनाज आदि सामान खराब हो गया है। कई ग्रामीणों के मकान तक गिर गए हैं। इस मौके पर ब्रह्मपाल,डॉ. रामकुमार कपडवाल, नानक चंद, प्रमोद शर्मा हडौली, दलबीर गर्ग, पूरनचंद खन्ना, कमलजीत, दीपक नाहर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments