जगाधरी में बसपा-इनेलो गठबंधन का होगा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन : दर्शन खेड़ा
जगाधरी, 30 जुलाई (निस)
मंगलवार को जगाधरी स्थित सरस्वती कॉलोनी में बसपा-इनेलो गटबंधन के भावी प्रत्याशी दर्शन खेड़ा के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में बसपा-इनेलो के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। बैठक में दर्शन खेड़ा ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 4 अगस्त दिन रविवार को जगाधरी स्थित नयी अनाज मंडी में सुबह 10 बजे बसपा-इनेलो गठबंधन के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद व इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला मुख्य रूप से शामिल होंगे।
श्री खेड़ा ने बताया कि उनके साथ ही बसपा के केंद्रीय प्रभारी हरियाणा रणधीर सिंह बेनीवाल, बसपा और इनेलो के प्रदेश
अध्यक्ष समेत विधानसभा के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर राजेंद्र बजाज, संदीप गुर्जर, अमितपाल रिम्पी, नरेंद्र विग, कार्तिक शर्मा, राजेंद्र राणा, अभिजीत कम्बोज, आशीष गुप्ता, विपिन अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।
