जगाधरी सहित बसपा ने प्रदेश में 4 उम्मीदवारों के टिकट किए घोषित
जगाधरी, 27 अगस्त (निस) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रदेश में जगाधरी सहित 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो कुमारी मायावती ने यह...
Advertisement
जगाधरी, 27 अगस्त (निस)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रदेश में जगाधरी सहित 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो कुमारी मायावती ने यह सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह व अटेली विधान सभा क्षेत्र से ठाकुर अतर लाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे। धर्मपाल तिगरा ने बताया कि बसपा-इनेलो गठबंधन के तहत ये सीटें भी बसपा के खाते में आई हुई हैं। उन्होंने कहा कि बसपा-इनेलो गठबंधन का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में उम्दा रहेगा। तिगरा ने कहा कि प्रदेश बसपा-इनेलो गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर प्रदेश की जनता खुश है।
Advertisement
Advertisement