बसपा ने गांव पतरेहड़ी में मनाया डा. अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा विधानसभा नारायणगढ़ के गांव पतरेहड़ी में भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्य प्रभारी हरियाणा, दिल्ली इंजी. सीपी सिंह व स्टेट कोऑर्डिनेटर विशाल गुर्जर बतौर...
बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा विधानसभा नारायणगढ़ के गांव पतरेहड़ी में भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्य प्रभारी हरियाणा, दिल्ली इंजी. सीपी सिंह व स्टेट कोऑर्डिनेटर विशाल गुर्जर बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों द्वारा डा. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता सीपी सिंह ने कहा कि डा. अम्बेडकर जीवन भर शोषितों, वंचितों व गरीबों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। डा. अम्बेडकर सबको बराबरी का अधिकार दिलवाना चाहते थे। विशाल गुर्जर ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने सभी को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की राह दिखाई। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही बाबा साहब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर शकुंतला भट्टी, करनैल नगला, प्रवीण कुराली, रणबीर पाल, शमशेर कश्यप, फरभूषण गुणी, रामस्वरूप, राहुल कुमार, विनोद कुराड, मान सिंह, अमन कुमार, राम चंद्र, सुरजीत राणा, एडवोकेट गौरव, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, आकाश गौतम, राम चंद्र, पवन कुमार, महेंद्र पाल, चंद्रभान, मोहन लाल, बलदेव, गुलाब भाटिया, होशियार सिंह, रमेश कश्यप, रोहतास सिंह, जोरा सिंह, मधु चौधरी, अमन शर्मा, पवन शास्त्री, मनोज खेड़ा व गंगा राम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

