भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
भिवानी, 18 जुलाई (हप्र) अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गांव सिपर निवासी मंजीत ने थाना बवानीखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके...
Advertisement
भिवानी, 18 जुलाई (हप्र)
अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गांव सिपर निवासी मंजीत ने थाना बवानीखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो भाई हैं और बड़ा भाई अजीत सिपर में रहता है। 19 जनवरी को सुबह सूचना मिली कि उसके भाई की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी है।
Advertisement
मामले की जांच ज्यों ज्यों आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि मृतक की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस के अनुसार अजीत के छोटे भाई ने बताया कि उसके अजीत के साथ परिवारिक मतभेद थे, जिसके चलते उसने गांव सिपर में आकर उसकी हत्या कर दी
Advertisement
और रातों रात वापस अपने गांव तोशाम में चला गया। उसने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार पंजाब से खरीदा था।
Advertisement
×

