Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी की निकासी न होने, ओवरलोडिंग के चलते टूटी सड़क

जगह-जगह से टूटा शहजादपुर-पांसरा मार्ग बना परेशानी का सबब
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के बूडिया इलाके का खस्ताहाल शहजादपुर-पांसरा मार्ग। -निस
Advertisement

जगाधरी, 18 जुलाई (निस)

दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले शहजादपुर-पांसरा मार्ग की सड़क कुछ साल पहले सरकार ने लाखों रूपये खर्च कर बनवाई थी। इसके बनने से कनालसी, मेहरमाजरा, बाकरपुर, नयां गांव, साबे पुर, मुकारमपुर, बीबीपुर, भोगपुर, शहजादपुर, ब्राहमपुरा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को सुविधा हुई थी, लेकिन पानी की निकासी न होने व ओवरलोडिंग के चलते यह सड़क कई जगहों से टूट गई है।

Advertisement

क्षेत्र के मेघसिंह, पंकज कुमार, विशाल सिंह, सादिक अली, रमेशचंद, राहुल कुमार, किरणपाल राणा, राजकुमार, पंकज सिंह आदि ने बताया कि इस मार्ग से कई दूसरे गांवों के लोग कम सफर के चलते आवाजाही करते हैं। ये जगाधरी-यमुनानगर के भीड़-भड़ाके से बच जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के कई जगहों से टूटने पर आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। राणा किरणपाल का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह जमा कीचड़ से भी हादसे का खतरा बढ़ा हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे इसे लेकर हलका विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को मिलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

जगाधरी में बीकेडी रोड की उखाड़ी सड़क। -निस
जगाधरी में बीकेडी रोड की उखाड़ी सड़क। -निस

उखाड़ी सड़क पर फिसल कर घायल हो रहे राहगीर

जगाधरी (निस) : बीकेडी रोड पर उखाड़ी गई सड़क पर फिसल कर आने-जाने वाले चोटिल हो रहे हैं। मंगलवार को एक बाइक के फिसलने पर इस पर सवार दंपति चोटिल हो गया। क्षेत्र के विशाल कुमार, रमन सिंह, तेजपाल, विनोद कुमार, सुभाष चंद आदि ने बताया कि इस रोड़ पर बूडिया चौक जगाधरी के नजदीक कुछ कार्य के लिए सड़क उखाड़ी गई थी। इसे ठीक नहीं किया गया। सड़क के बीच बने गड्ढे में नियंत्रण खोने पर लोग चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से इसे लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement
×