मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बृज नारी शक्ति अलायंस क्लब होडल ने अक्षय तृतीया पर कार्यक्रम का किया आयोजन

होडल, 9 मई (निस) बृजनारी शक्ति अलायंस क्लब होडल ने आज सरकारी स्कूल नंबर-1, होडल में अक्षय तृतीया पर्व पर बच्चों को शरबत पिलाया, बिस्किट बांटे और ठंडे पानी के मटके भी रखे। अक्षय तृतीया पर्व के उपलक्ष में आयोजित...
बृज नारी शक्ति अलायंस क्लब, होडल की सदस्य विद्यार्थियों को शरबत का वितरण करते हुए। -निस
Advertisement

होडल, 9 मई (निस)

बृजनारी शक्ति अलायंस क्लब होडल ने आज सरकारी स्कूल नंबर-1, होडल में अक्षय तृतीया पर्व पर बच्चों को शरबत पिलाया, बिस्किट बांटे और ठंडे पानी के मटके भी रखे। अक्षय तृतीया पर्व के उपलक्ष में आयोजित आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मनीषा गर्ग ने कहा कि अलायंस क्लब बृजनारी शक्ति होडल के द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किए जाते हैं। इस अवसर पर आज इस सरकारी विद्यालय में शरबत व बिस्किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही गर्मी को देखते हुए यहां पर मटके रखकर एक पानी की प्याऊ का भी शुभारंभ किया गया है जिसका लाभ इस विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करने पर सभी महिला सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगे भी उनके क्लब के द्वारा इसी प्रकार ही अनेक सामाजिक कार्य किए जायेंगे। इस अवसर पर सेक्रेटरी अंजू सिंगला, कोषाध्यक्ष मंजू सिंगला, आशा, बबिता, प्रिया, मीनू रचना, पूजा, बेबी, सविता सावित्री, प्रीती, गीता, मीनाक्षी, उमा, नीतू , दीपका, वर्षा, रेखा सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments