ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bribe Case : जींद में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, मामले को रफा-दफा करने की एवज में मांग रहा था 3 हजार

टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के छह नोट दे दिए
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 24 फरवरी(हप्र)

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घर में घुसने के मामले को रफा दफा करने की एवज में 3 हजार की रिश्वत लेते हुए जींद पटियाला चौक पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते काबू किया है।

Advertisement

जींद शहर के पटियाला चौक निवासी चेतन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संदीप के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत पटियाला चौक पुलिस चौकी में दी गई थी। मामला रफा दफा करने की एवज में सब इंस्पेक्टर पवन 3 हजार की मांग कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन को शामिल किया गया।

धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल

टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के छह नोट दे दिए। इसके उपरांत शिकायतकर्ता ने जैसे ही पटियाला चौक चौकी में रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर पवन को दी तो इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया। सब इंस्पेक्टर पवन के हाथ धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल हो गया।

वहीं, एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर पवन को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी सब इंस्पेक्टर पवन के खिलाफ रिश्वत निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Anti Corruption BureauDainik Tribune newsHaryana CrimeHaryana PoliceHindi Newsjind Crimejind newsJind Policelatest newsPrevention of Bribery Actदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News