मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Breaking news CET 2025 ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 26 और 27 जुलाई को

दो दिन, चार शिफ्टों में होगी परीक्षा, ओएमआर शीट पर देंगे अभ्यर्थी जवाब ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 8 जुलाई हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को...
Advertisement
दो दिन, चार शिफ्टों में होगी परीक्षा, ओएमआर शीट पर देंगे अभ्यर्थी जवाब

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 8 जुलाई

Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को करेगा। परीक्षा दोनों दिन दो-दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और यह पूरी तरह से ऑफलाइन (OMR आधारित) होगी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CET 2025 की लिखित परीक्षा सुबह और शाम की पालियों में कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे—एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र, तिथि और दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in से समय-समय पर प्राप्त होती रहेगी।

परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:

26 जुलाई 2025 (शनिवार)

सुबह की पाली: 10:00 से 11:45 बजे तक

शाम की पाली: 3:15 से 5:00 बजे तक

27 जुलाई 2025 (रविवार)

सुबह की पाली: 10:00 से 11:45 बजे तक

शाम की पाली: 3:15 से 5:00 बजे तक

परीक्षा की अवधि: 1 घंटा 45 मिनट (कुल 105 मिनट), जिसमें 5 मिनट पांचवें विकल्प को भरने के लिए निर्धारित हैं। परीक्षा पैटर्न: वस्तुनिष्ठ प्रकार / बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ आधारित)

डिप्टी सचिव ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना से बचें और सिर्फ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करें।

Advertisement
Show comments