ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Accident News : ब्रेक हुए फेल...डंपर से जा टकराई पानीपत से सिरसा जा रही बस, बाल-बाल बचे यात्री

पानीपत से सिरसा जा रही बस के ब्रेक हुए फेल, डंपर में घुसी, कई यात्रियों को मामूली चोटें
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 9 जून (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana Accident News : पानीपत से जींद होकर सिरसा जा रही किलोमीटर स्कीम की बस के ब्रेक फेल हो गए और। बस डंपर में जा घुसी। इसमें बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 10 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

Advertisement

सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे पानीपत से चली HR-67 C 2503 किलोमीटर स्कीम की बस जींद बस अड्डे पर पहुंची। यहां से यह बस हिसार की तरफ निकली। बस में 50 के करीब यात्री सवार थे। रामराय बस अड्डे के करीब पहुंचकर जब ड्राइवर कुलबीर ने ब्रेक लगाने चाहे तो बस के ब्रेक नहीं लगे।

ड्राइवर ने बस को किसी तरह कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन यह रोड के साइड में खड़े डंपर में जा घुसी। बस का कंडक्टर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस की टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री चिल्लाने लगे। कुछ यात्रियों के सिर बस की सीटों से टकरा गए, तो जो यात्री खड़े थे, वह गिर गए।

गनीमत रही कि बस की स्पीड पहले ही कम थी, इसलिए यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। कुछ यात्रियों के सिर, नाक, हाथ पर चोटें लगी हैं। बस कंडक्टर विनोद, ड्राइवर कुलबीर को भी मामूली चोटें लगी हैं। यात्रियों ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है। शाम तक किसी भी यात्री की तरफ से शिकायत नहीं आई और न ही कोई घयलावस्था में सिविल अस्पताल पहुंचा।

किलोमीटर स्कीम की फिटनेस पर उठते रहे हैं सवाल

किलोमीटर स्कीम की बसें रोडवेज द्वारा हायर की जाती हैं। इसके बदले में बस मालिक को फिक्स प्राइज दिया जाता है। आमदनी रोडवेज को होती है। इन बसों पर कंडक्टर रोडवेज का होता है लेकिन ड्राइवर प्राइवेट बस मालिक का होता है। कई बार शिकायतें आई हैं कि बस मालिक समय पर बस की सर्विस नहीं करवाते और फिटनेस की कमी के कारण बसें बीच रास्ते जवाब दे जाती हैं। कई बार ड्राइवरों पर भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana accident newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार

Related News