शांति, बंधुत्व व सहिष्णुता का परिचायक है ब्राह्मण समाज : कार्तिकेय
हिसार, 25 फरवरी (हप्र) राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि ब्राह्मण समाज सदैव शांति, धैर्य, विश्वास, बन्धुत्व व सहिष्णुता जैसे नैतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़ा है। समाज में ऐसे लोगों की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना समृद्धि व...
हिसार, 25 फरवरी (हप्र)
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि ब्राह्मण समाज सदैव शांति, धैर्य, विश्वास, बन्धुत्व व सहिष्णुता जैसे नैतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़ा है। समाज में ऐसे लोगों की सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना समृद्धि व समरसता को बढ़ावा देती है और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना करती है। वे रविवार को ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित अभिनंदन एवं स्वागत समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। समारोह में सामाजिक उत्थान सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए जरूरी सनातन संस्कृति को कायम रखने व संस्कारों के ह्रास को रोकने में समाज का अहम योगदान है। राज्यसभा सांसद ने समाज के गणमान्य लोगों से आह्वान किया कि वे सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरोए ताकि सभी को उन्नति के अवसर मिले। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की ओर से जो मांग रखी हैं, वे उन सभी मांगों को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखकर पूरा कराने का प्रयास करेंगे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है।
इस अवसर पर स्वामी श्री सूर्यनंद सरस्वती, हरिराम दीक्षित, ब्राहमण समाज के युवा नेता सुशील कौशिक, अशोक शर्मा, पार्षद पिंकी, भगवान परशुराम सभा के सदस्य तथा विभिन्न क्षेत्र से पंहुचे ब्राहमण समाज के विभिन्न सभाओं के जनप्रतिनिधि, जिला पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

