मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकेंवि के उत्कर्ष दुबे को बीआर चौधरी स्वर्ण पदक पुरस्कार

महेंद्रगढ़/नारनौल, 19 अक्तूबर (हप्र/निस) बीटेक इन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2023 प्रतियोगिता के विजेता उत्कर्ष दूबे को बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार के...
महेंद्रगढ़ में बृहस्पतिवार को हकेंवि में उत्कर्ष दुबे को पुरस्कार प्रदान करते बीआर चौघरी, कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और अन्य। -निस
Advertisement

महेंद्रगढ़/नारनौल, 19 अक्तूबर (हप्र/निस)

बीटेक इन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2023 प्रतियोगिता के विजेता उत्कर्ष दूबे को बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार के रूप मेंं बीआर चौधरी स्वर्ण पदक और 25 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज का युग नवाचार का युग है। कार्यक्रम में प्रिंटिंग जगत के विशेषज्ञ बीआर चौधरी का हमारे बीच होना हमारे लिए गर्व की बात है। डब्ल्यू पीसीएफ के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा ने कहा कि प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग आज के समय में बहुत तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। इस अवसर पर आईपीएएमम के अध्यक्ष राकेश सोढी, कमल चोपड़ा, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के प्रभारी संदीप बूरा, डॉ. सुमन कुमारी, अश्विनी गुप्ता, प्रो. राजीव कौशिक मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments