Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

25 साल से बिना बिजली-पानी सुविधा के जीने को मजबूर देवास गांव के बीपीएल परिवार

महेन्द्रगढ़, 2 जुलाई (हप्र) मंगलवार को देवास गाँव के बीपीएल कॉलोनी के लोगों ने डॉ. मनीष यादव प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में बिजली पानी की सुविधा के लिए लघु सचिवालय पर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महेन्द्रगढ़, 2 जुलाई (हप्र)

मंगलवार को देवास गाँव के बीपीएल कॉलोनी के लोगों ने डॉ. मनीष यादव प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में बिजली पानी की सुविधा के लिए लघु सचिवालय पर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। देवास गाँव के बीपीएल परिवारों को लगभग 30 साल पहले रिहायशी प्लाट दिए गए थे, लेकिन 30 साल बीतने के बाद भी आज तक बिजली पानी की सुविधा इस कॉलोनी को नहीं मिल पायी है, सैकड़ों परिवार 30 सालों से बिना बिजली पानी के ही रह रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए डॉ. मनीष यादव ने बताया की सरकार और प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की हद महेन्द्रगढ़ में पार हो चुकी है। उन्होंने बताया की इस गाँव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा का ससुराल भी है। सरकार को मीडिया के माध्यम से चेतावनी देते हुए डॉ. यादव ने कहा की सरकार अगर चाहे तो 24 घंटे में इन परिवारों के जीवन में उजाला हो सकता है, इनके घरों में पानी पहुँच सकता है अगर 24 घंटे में बिजली विभाग की तरफ से सकारात्मक कदम नहीं उठाये गए तो भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा दिखाने के लिए अभियान शुरू करेंगे। प्रदर्शन में देवास सरपंच मंजीत, नवीन देवास, शेरू पंच,रामनिवास पटौदा, सुनील प्रधान रिवासा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×