देशहित में एकजुट होकर टर्की और चीन का करें बहिष्कार : प्रवीण गर्ग
बहादुरगढ़, 14 मई (निस)
कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग व प्रतिनिधियों ने जिले के उद्यमियों, व्यापारियों व जागरूक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता एवं देशहित को सर्वोपरि रखते हुए व्यापारिक व पर्यटन दृष्टि से चीन व टर्की जैसे देशों का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग ने कहा कि यह बहिष्कार केवल आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि हमारे देश की सुरक्षा, हमारे सैनिकों के हौसले, और भारत की संप्रभुता की रक्षा के प्रति हमारी निष्ठा को भी दर्शाएगा।
उन्होंने कहा कि टर्की ने भारत के साथ विश्वासघात किया है। वर्ष 2023 में जब टर्की भीषण भूकंप की त्रासदी से जूझ रहा था और हजारों लोगों की मृत्यु हुई थी, उस समय भारत ने सबसे पहले मानवता के आधार पर उसे काफी आर्थिक सहायता प्रदान की थी, लेकिन जब भारत को आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही करनी पड़ी तो टर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया। यह केवल कूटनीतिक समर्थन नहीं था, बल्कि उसने पाकिस्तान को सैन्य सहयोग भी प्रदान किया। इसी प्रकार चीन, जिसकी अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार भारतीय उपभोक्ता हैं, वह भी हर मोड़ पर भारत के विरोध में खड़ा दिखाई देता है। प्रवीण गर्ग ने कहा कि यदि हम सभी भारतीय नागरिक एकजुट होकर यह संकल्प लें कि हम टर्की और चीन जैसे विश्वासघाती देशों का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ न तो उनके उत्पाद खरीदेंगे और न ही पर्यटन के लिए वहां जाएंगे तो निश्चित ही इन देशों की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के उद्यमी, नवाचारकर्ता और श्रमिक वर्ग इतने सक्षम हैं कि वे हर प्रकार के उत्पाद स्वयं देश में निर्मित कर सकते हैं। अब आवश्यकता है कि हम ‘मेक इन इंडिया’ को अपनाएं और विदेशी विकल्पों को नकारें। हमारी यह भूमिका केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान की प्रतीक होगी।