खेल पखवाड़े के अंतर्गत बॉक्सिंग, तलवारबाजी का आयोजन
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल पखवाड़े के अंतर्गत तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर में दो महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं, बॉक्सिंग एवं तलवारबाज़ी का सफल आयोजन किया गया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने और तलवारबाज़ी प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार मुकाबले खेले और दर्शकों से भरपूर तालियां बटोरीं। इसके साथ ही, बारिश के कारण स्थगित हुई लॉन टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया। इस रोमांचक फाइनल में राजेंद्र गुप्ता और करण बिंदलिश की टीम ने जगमीत सिंह और दीपक सोंधी की टीम को 7-3 के स्कोर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष सुमीत गुप्ता, महामंत्री अमर सिंह पहलवान, राजेश भारद्वाज, संजीव नागरा, भावना दुआ एवं विनय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। तलवारबाज़ी प्रतियोगिता के अवसर पर अवधेश कुमार भी मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस खेल पखवाड़े के अंतर्गत यमुनानगर जिले में 15 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हॉकी, लॉन टेनिस, बाॅस्केटबल, फेंसिंग, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स, योगासन, बॉक्सिंग आदि शामिल हैं।