मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बॉक्सर बेटियों ने भी निभाया फर्ज

भिवानी (हप्र) : दुनिया में देश का मान व बेटियों का गौरव बढ़ाने वाली अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नीतू व साक्षी ने भिवानी के अपने धनाना गांव में पहली बार मतदान किया। इन दोनों बॉक्सर बेटियों ने सभी से मतदान करने और...
Advertisement

भिवानी (हप्र) : दुनिया में देश का मान व बेटियों का गौरव बढ़ाने वाली अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नीतू व साक्षी ने भिवानी के अपने धनाना गांव में पहली बार मतदान किया। इन दोनों बॉक्सर बेटियों ने सभी से मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनने की अपील की। नीतू कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने के साथ वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। वहीं, साक्षी तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। नीतू के पिता जयभगवान, मां मुकेश देवी, ताऊ रणबीर प्रधान, ताई रामरती तथा साक्षी के पिता मनोज तथा मां शीला ने बेटियों के साथ मतदान किया। नीतू व साक्षी ने कहा कि देश के हर नागरिक को लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनना चाहिए और मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान से ही हम अपने पसंदीदा के उम्मीदवार को चुन सकते हैं और अपनी पसंद की सरकार बनने में सहयोग कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments