मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा के लिए चुनौती बना जाखल, टोहाना के कई गांवों में बूथ प्रबंधन

टोहाना, 24 मई (निस) हलके के प्रमुख गांव धारसूल, समैन, कन्हड़ी, किसान संगठनों के प्रभाव वाले गांवों में भाजपा के लिए बूथ संचालन आसान काम नहीं रहा। इन चुनावों में किसान संगठनों ने भाजपा के विरुद्ध 23 मई को सायं...
Advertisement

टोहाना, 24 मई (निस)

हलके के प्रमुख गांव धारसूल, समैन, कन्हड़ी, किसान संगठनों के प्रभाव वाले गांवों में भाजपा के लिए बूथ संचालन आसान काम नहीं रहा। इन चुनावों में किसान संगठनों ने भाजपा के विरुद्ध 23 मई को सायं तक प्रचार जारी रखा। देर सायं को जाखल थाने के सामने धरने पर बैठे किसानों की पंचायत का फैसला पगड़ी संभाल जट्टा के सचिव मनजीत पूर्ण माजरा ने सुनाया। उन्होंने बताया कि जाखल ब्लॉक के 25 गांवों के फैसले अनुसार गांव का कोई भी परिवार भाजपा उम्मीदवार का चुनावी थैला नहीं लेगा। भाजपा काे मतदान करने वाले मतदान करें। किसान नहीं रोंकेंगे परन्तु बूथ के बाहर भाजपा कार्यकर्ताआें का टेंट नहीं लगने दिया जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में भाजपा कार्यकर्ता जाखल अनाज मंडी के व्यापारी आशू की शिकायत पर 95 किसानों के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमें दर्ज होने पर ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के प्रति भारी रोष व्याप्त है। किसानों जग्गी महल, मनजीत सिंह, लाभ सिंह, हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मंडी में भाजपा के पुतलों का दहन किया गया।

Advertisement

मनजीत सिंह ने बताया कि व्यापारी आशू को भाजपा नेताओं ने मोहरा बनाकर उसकी शिकायत पर 307 व अन्य संगीन धाराओं के तहत किसानों के विरुद्ध मामले दर्ज किए गए हैं। व्यापारी भी परेशानी में हैं। व्यापारी आशू खास बिचौलियों की मदद से किसानों के साथ समझौते के प्रयास में है।

Advertisement
Show comments