Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Bomb threat: फतेहाबाद व अंबाला सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड टीमों ने की जांच

मदन लाल गर्ग/जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, फतेहाबाद/अंबाला शहर, 21मई Bomb threat: फतेहाबाद व अंबाला सचिवालय को बम की सूचना के बाद सील कर दिया गया। कुछ देर के लिए लोगों की आवाजाही रोक दी गई। प्रशासन को इस संबंध में ईमेल कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, फतेहाबाद/अंबाला शहर, 21मई

Bomb threat: फतेहाबाद व अंबाला सचिवालय को बम की सूचना के बाद सील कर दिया गया। कुछ देर के लिए लोगों की आवाजाही रोक दी गई। प्रशासन को इस संबंध में ईमेल कर धमकी मिली थी। फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि एहतियात के तौर पर बम, डॉग स्क्वायड टीम जांच कर रही है।

Advertisement

फतेहाबाद में जांच में जुटी टीम। हप्र

उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे हॉटमेल से जिला प्रशासन को मेल आई थी जिसमें कुछ दक्षिण भारतीय भाषा में अनाप शनाप लिखा है। उसमें बम फटने का समय साढ़े 3 बजे बताया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे सचिवालय की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी मेल देश के अलग-अलग शहरों में आई है।

अंबाला डीसी आफिस में पुलिस ने चप्पा-चप्पा छाना

अंबाला के डीसी अफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिलने के बाद हडक़ंप मच गया। इस मेल में डीसी आफि स को दोपहर अढ़ाई बजे बम से उड़ाने की बात कही गई थी। पुलिस की क्लीयरेंस के बाद परिसर में मौजूद सभी कार्यालयों में सामान्य काम काज शुरू कर दिया गया। बम से उड़ाने की मेल मिलने के बाद सर्च आपरेशन चलाया गया। संबंधित एजेंसियों द्वारा डीसी आफि स का चप्पा-चप्पा तलाशा गया है। मेल भेजने के वाले का पता लगाने की जांच भी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरे परिसर में मैटल डिक्टेटर और डीएफएमडी लगवा दिए हैं।

इस मेल के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। तुरंत पुलिस हरकत में आई और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर चप्पे चप्पे की तलाश ली गई। बम निरोधक दस्ते सहित पूरे पुलिस दल ने डीसी आफिस का कौना कौना छान मारा। सर्च आपरेशन के दौरान ऑफिस परिसर से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद डीसी सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

इस कार्यालय परिसर में जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट, नगराधीश के कार्यालय सहित कई कार्यालय स्थित हैं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डीसी आफि स को खाली कर मेन गेट को बंद कर दिया गया। साथ ही डीसी आफि स में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इसी बीच सिटी थाना पुलिस प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने मौके पर मौजूद रहकर डीसी आफिस के हरेक कमरे व परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्कवायड को भी मौके पर बुलाया। इसी बीच डीसी आफि स को बम से उड़ाने की मेल की बात शहर में फैल गई।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर। हप्र

अंबाला के उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि आज ई मेल के माध्यम से डीसी आफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसे एसपी अंबाला को भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया था। कई अन्य स्थानों से भी ऐसी धमकियां मिलने के समाचार हैं। अम्बाला में डीसी कार्यालय परिसर की पूरी छानबीन पुलिस द्वारा कर ली गई लेकिन यहां सब कुछ ठीक ठाक है।

Advertisement
×