बॉलीवुड डांसर हिमांशी ने बच्चों को सिखाए हिप पॉप के गुर
समालखा (निस)
पंचवटी काॅलोनी स्थित यामिन इंटरनेशनल स्पोर्टस अकादमी में मुंबई से आई बॉलीवुड की नामी डांसर हिमांशी पॉप ने डांस वर्कशाप में बच्चों को हिप पॉप के गुर सिखाए। सुपर डांसर टीवी शो से प्रसिद्धी पाने वाली हिमांशी पॉप आज डांस की दुनिया का चमकता सितारा है। जिसकी रेमो डिसूजा से लेकर गीता मां तक खूब तारीफ कर चुके हैं। एक डांस शो में निर्णायक की भूमिका निभा रहीं हिमांशी पॉप ने समालखा की यामीन इंटरनेशनल खेल अकादमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां सभी शिक्षक अपनी कला के माहिर हैं। अकादमी संचालक कोच सागर और उन्होंने एक साथ सीखना शुरू किया था। सागर एक ऑलराउंडर हैं, जो यूएसए से अकादमी के बच्चों को ऑनलाइन डांस दे रहे हैं। हिमांशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस अकादमी के डांस के दीवाने बच्चों की प्रतिभा एक दिन पूरी दुनिया देखेगी। अकादमी के बच्चों ने एक रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी। मौके पर कोच यामिन, महक, प्रियंका, छाया व जगदीप सरोहा मौजूद रहे।