मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बलेरो ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

गांव संधौला से गांव रुआ जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार बलेरो पिकअप गाड़ी ने 2 बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार 4 युवकों में से 2 युवकों की मौत हो गई तथा 2...
Advertisement

गांव संधौला से गांव रुआ जाने वाली सड़क पर एक तेज रफ्तार बलेरो पिकअप गाड़ी ने 2 बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार 4 युवकों में से 2 युवकों की मौत हो गई तथा 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

पुलिस में दर्ज शिकायत में गांव रुआ निवासी व्यक्ति सतपाल ने कहा कि गत देर सायं वह अपने भाई धर्मपाल के साथ गांव से संधौला की तरफ पैदल सैर पर जा रहे थे। करीब पौने 7 बजे वे संधौला से वापस घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार 2 युवक उनसे आगे निकले। तभी एक तेज रफ्तार बलेरो पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए बाइक के पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान गाड़ी चालक ने गांव सारसा की तरफ से आ रही बाइक को भी सामने से टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दोनों युवक भी सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

शिकायकर्ता अनुसार जब उन्होंने बाइक चालक को देखा तो वह उसका बेटा सौरव (17) व उसका दोस्त देवेंद्र निवासी गांव संधौला था व दूसरी बाइक पर सवार 2 भाई उदय (8) व दमन (13) निवासी गांव संधौला थे। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से चारों घायल युवकों को उपचार के लिए पिहोवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 3 युवको सौरव, दमन व उदय को दुर्घटना में लगी अधिक चोटों के कारण कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया। वहां पर उसके बेटे सौरव की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे घायल युवक दमन को डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई ।

दुर्घटना के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस संदर्भ में सतपाल की शिकायत पर बलेरो पिकअप नंबर के आधार पर चालक पर मामला दर्ज कर दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये।

Advertisement
Show comments