मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर-घर जाकर बनायी बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिकाएं

कैथल (हप्र) गांव बाकल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच पाई के मार्गदर्शन में मलेरिया की रोकथाम हेतु फीवर मास सर्वे व सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी की शुरुआत की गई। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा...
कैथल के एक घर में पानी की टंकी चैक करते स्वास्थ्य कर्मी। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

गांव बाकल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच पाई के मार्गदर्शन में मलेरिया की रोकथाम हेतु फीवर मास सर्वे व सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी की शुरुआत की गई। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की रक्त पट्टिकाएं बनाई गई। स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर व पम्पलेट बांटते हुए मलेरिया के लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी श्रवण करोड़ा ने बताया कि उनका एक मात्र उद्देश्य लोगों को जागरूक करते हुए उनके स्वास्थ्य व जान की रक्षा करना है। श्रवण ने बताया कि मलेरिया के डंक से बचने के लिए जनभागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। हर रविवार पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदानों व होदी आदि को खाली करें और सुखाकर ही पानी भरें। पानी के बर्तनों व टंकियां इत्यादि को पूरी तरह ढक कर रखें व छत पर पड़े मटके, टायर व टूटे फूटे बर्तनों को हटा दें ताकि बारिश का पानी इकट्ठा न हो। अपने घरों के आसपास पानी खड़ा न होने दें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पट्टिकाएंबनायीबुखारमरीजों
Show comments