रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य : निश्चल चौधरी
मिशन रक्त क्रांति हिंदुस्तान अभियान के तहत शिव मंदिर सेवा समिति बडा दमोपुरा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर शिव मंदिर में रक्तदान एवं निःशुल्क आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 85 मरीजों की आंखों की जांच करके निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी एवं जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी ने भी अपनी उपस्थित दी। मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने रक्तदाताओं को बैच और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर बड़ा दमोपुरा में रवीश चौधरी ने रक्त दान और निःशुल्क आंखों की जांच शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे थैलेसीमिया बच्चों और कैंसर मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा। जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्य के माध्यम से व्यक्तिगत निर्माण और राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है। आयोजक रवीश चौधरी ने बताया कि दमोपुरा गांव में ये पहला रक्तदान शिविर लगाया गया है। स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव मैहता ने बताया कि स्योर साइट अस्पताल के डाक्टर अजय राणा ने शिविर में आये हुए मरीजों की आंखों की जांच करके निःशुल्क दवाइयां वितरित की। सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ शिव कुमार सरपंच रमेशचंद, विनोद कुमार रविश पंवार, राकेश (बिट्टू), रवि कुमार, विपिन कुमार, संदीप कुमार, राम कुमार, डाक्टर बाबू राम उपस्थित रहे।