रक्तदान मानवता की सेवा का महान कार्य: कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद, 5 फरवरी (हप्र)
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डीएवी सीसी एलुमनाई एसोसिएशन और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति के सहयोग से हुआ। लगभग 100 यूनिट रक्त महाविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों और छात्रों द्वारा दान किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज में रक्तदान के माध्यम से योगदान देना और जरूरतमंदों की मदद करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथि बड़खल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलक्खा उपस्थित रहे।
गुर्जर ने रक्तदान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का एक सबसे महान कार्य है। यह जीवन को बचाने के साथ-साथ समुदाय की सेवा में भी योगदान करता है। बड़खल विधायक धनेश अदलक्खा ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बन सकता, बल्कि यह केवल मानव शरीर से आता है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर वाईआरसी कॉउंसलर दिनेश कुमार व ओमिता जौहर के साथ डीएवी सीसी पूर्व छात्र संघ अध्यक्षा रेखा शर्मा, छात्र संघ उपाध्यक्ष संदीप सिंघल, एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन व डा. रश्मि, पीआरओ वीरेंद्र सिंह, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति के अध्यक्ष सुनील खंडूजा, रोटेरियन सचिव सुनील गुप्ता और रोटेरियन कोषाध्यक्ष पवन सिंघल भी मौजूद रहे जिन्होंने रक्तदान और सामुदायिक सेवा के महत्व पर जोर दिया।