मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में लगा रक्तदान मेला
यमुनानगर (हप्र) सेठ जयप्रकाश की जयंती पर मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में रक्तदान मेले का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया। पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने 241 यूनिट रक्त एकत्रित किया। समारोह की अध्यक्षता मुकंद...
Advertisement
यमुनानगर (हप्र)
सेठ जयप्रकाश की जयंती पर मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में रक्तदान मेले का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया। पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने 241 यूनिट रक्त एकत्रित किया। समारोह की अध्यक्षता मुकंद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अशोक कुमार ने की। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना की और मानवता की सेवा की विरासत को बढ़ावा देने पर जोर दिया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को मनमोहक बना दिया। प्रबंधक शशि बाठला ने बताया कि रक्तदान सर्वोपरि दान है जो कई जिंदगियों को बचाता है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। प्राचार्या सीमा कटाटिया ने कहा कि रक्तदाता समाज और देश के लिए अमूल्य योगदानकर्ता है। उन्होंने टीमों और गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया और रक्तदाताओं की सराहना की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

