रणदीप सिंह सुरजेवाला के जन्मदिन पर लगेगा रक्तदान शिविर : कैलाश सिंगला
नरवाना, 1 जून (निस)
हर साल की तरह इस बार फिर सांसद एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के 3 जून को जन्मदिन को लेकर नरवाना की जनता में खासा उत्साह है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन को उत्सव की तरह बनाने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला ने बताया कि 3 जून को रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन इस बार भी समाजसेवा के प्रतीक के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जयराम अस्पताल, नरवाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर को लेकर पंजीकरण करवाने का कार्य शुरू हो चुका है। रक्तदान शिविर को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह है।
वरिष्ठ नेता कैलाश सिंगला ने बताया कि रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर नरवाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा खिलाकर, जगह-जगह छबील लगाकर, जरूरतमंद गरीबों को खाद्य वस्तुएं वितरित करके, अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, पौधारोपण करके समाज सेवा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सुरजेवाला के निजी सचिव धौला नैन, संजीव धमतान, अर्जुन गोयल आदि मौजूद रहे