मंत्री कृष्ण बेदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आज
नरवाना, 14 जून (निस)
सामाजिकता एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के जन्मदिन पर सामाजिक संस्था राह क्लब नरवाना व उम्मीद फाउंडेशन के तत्वावधान में 15 जून रविवार को सुबह 10:00 बजे रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रविवार सुबह एलआईसी कार्यालय रोड स्थित जाट धर्मशाला में होने वाले इस शिविर में प्रदेशभर से रक्तदानी हिस्सा लेंगे। राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप नैन व राह क्लबों के जिला प्रभारी राजेश टांक, नपा चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, पार्षद सज्जन गर्ग, राह क्लबों की महिला प्रधान डाॅ. बबीता गर्ग, डाॅ. अमित सैन, उपाध्यक्ष रानी कौशिक, अमित सरपंच धरौदी, विरेन्द्र जयहिंद व उम्मीद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप नैन व राह क्लबों के जिला प्रभारी राजेश टांक ने कहा कि मंत्री कृष्ण बेदी स्वयं कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राह क्लब नरवाना के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप नैन के अनुसार इस शिविर में 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर होता है, वो इस शिविर में रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा। यह रक्त सेना व जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
मंत्री कृष्ण बेदी