डीबीएन महाराज के जन्मोत्सव पर लगाया रक्तदान शिविर
यमुनानगर, 11 मई (हप्र)
डीबीएन महाराज के जन्मोत्सव पर उनके परिवार की ओर से पुराना हमीदा के रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर व आंखों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। डीबीएन परिवार के मुख्य सेवादार भूषण कालड़ा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि गुलशन कालड़ा, जॉइन्ट डायरेक्टर फायर एवं सेफ्टी, पंचकूला द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया। मां ब्लड बैंक टीम द्वारा देश के वीर जवानों के लिए रक्त एकत्रित किया गया। डॉ. अजय राणा आई हस्पताल से नेत्र रोग टीम द्वारा नेत्रों की जांच की गई और श्रीश्याम कम्प्यूटराइज्ड रिसर्च लैब बिलासपुर द्वारा सीबीसी, लफ्ट, रफ्ट, लिक्विड प्रोफाइल शुगर आदि की जांच की गई। वरिष्ठ अथिति के रूप में पूर्व मेयर मदन चौहान एवं डेरा बंदा नवाज के मुख्य सेवादार भूषण कालड़ा, संजीव मेहता, रिंकू, हरीश सेठ, सुमित मेहंदीराता, महेश भसिन, तरुण मोंगा, आशीष सोनी, ललित कालड़ा, साहिल छाबड़ा, सचिन अजीत सिंह, सुरिंदर मदान, सुनील कालड़ा, डॉ. विजय चौहान व डॉ. गुलशन माैजूद रहे।