थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए लगाया रक्तदान शिविर
टोहाना, 22 जून (निस)
उम्मीद चैरिटेबल ट्रस्ट टोहाना द्वारा तीसरे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद सुभाष बराला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए ट्रस्ट की सेवा भावना की प्रशंसा की। सांसद सुभाष बराला ने कहा कि रक्तदान महादान है और उम्मीद ट्रस्ट द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त संग्रहण का यह पुनीत कार्य समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल है।
उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को भी सेवा के कार्यों से जोड़ते हैं। उन्होंने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निरंतर समाज सेवा की प्रेरणा दी। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. शिव सचदेवा, प्रधान सतपाल नन्हेड़ी, रमेश मैहता, रविंद्र मैहता, सन्नी मैहता, ललित मोहन, गणेश सैनी, रमन भाटिया, विनय वर्मा, अनिता मैहता, कृष्ण नैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।