क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लॉक सीवन बना ओवरऑल चैम्पियन
खेल सांसद उत्सव में विधानसभा स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लॉक सीवन ओवरऑल चैम्पियन बना। इस प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों में सीवन ब्लॉक ने प्रथम स्थान जीतकर ब्लॉक सीवन को क्रिकेट चैम्पियन बनाया। सीवन स्पोर्ट्स अकेडमी के...
खेल सांसद उत्सव में विधानसभा स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लॉक सीवन ओवरऑल चैम्पियन बना। इस प्रतियोगिता में लड़के व लड़कियों में सीवन ब्लॉक ने प्रथम स्थान जीतकर ब्लॉक सीवन को क्रिकेट चैम्पियन बनाया। सीवन स्पोर्ट्स अकेडमी के संचालक संजय सैन ने दी। इसके साथ उन्होंने बताया लड़कियों में सीवन स्पोर्ट्स अकेडमी व लड़के में रायल क्रिकेट क्लब चक्कू लंदाना ने सीवन ब्लॉक की तरफ से खेलकर गुहला विधानसभा प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में लड़कों की टीम ने फाइनल मे क्रिकेट क्लब चीका को 6 विकेट से हराया व लड़कियों की टीम ने क्रिकेट क्लब चीका को 30 रन से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। दोनों विजेता टीमों को सांसद नवीन जिंदल की घोषणा अनुसार 51-51 हजार रुपये से मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीपीई महिंद्रो, डीपीई शमशेर सिंह, कोच सुदर्शन सिंह, इंद्र गोस्वामी, हरविंद्र सिंह, विक्रम ढुल आदि उपस्थित थे।

