ब्लॉक स्तरीय साइंस एग्जिबिशन आयोजित
जीटी रोड स्थित सरकारी ऑडिटोरियम में ब्लॉक स्तरीय इन्वायरमेंट साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार ने की। सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया और पर्यावरण थीम पर करीब 60 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के अलग-अलग उपाय बताए और विज्ञान व पर्यावरण के बीच संतुलन का संदेश दिया।
इस प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीपुर खालसा की 11वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने जियोस्टेशनरी सैटेलाइट प्रोजेक्ट बनाकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान घरौंडा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 9वीं की छात्रा खुशी को मिला, जिसने सीवेज बैकफ्लो प्रिवेंटर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। तीसरा स्थान चौरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गुंजन के सस्टेनेबल ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोजेक्ट को मिला, जबकि चौथा स्थान कोहंड स्कूल के 11वीं कक्षा के प्रियांशु के ऑटोमेटिक गैस डिटेक्टर प्रोजेक्ट को मिला। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स से बच्चों में विज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने की सोच भी विकसित होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि ब्लॉक स्तर की यह प्रतिभा जिला स्तर पर भी चमकेगी।