नारनौंद मॉडल स्कूल में मनाया खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा
नारनौंद मॉडल स्कूल में खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के लिए कविता पाठ, भाषण, व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी, चित्र देखकर कविता व कहानी लिखना, निबंध लेखन, अधूरी कविता पूरी करना और दृश्य घटना का वर्णन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खंढ स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीआरपी अंजना व सुमित्रा ने जानकारी दी कि कक्षा 4 से 5 में चित्र देखकर कविता लेखन में ओरंगशाहपुर के तनुज और 6 से 8 में मिर्चपुर की संजना ने प्रथम स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 5 से सेजल, 6 से 8 में नारनौंद मॉडल स्कूल की प्राची और 9 से 12वीं में मिर्चपुर की पूजा विजेता रहीं। इसी तरह दृश्य घटना वर्णन में कक्षा 4-5 से इच्छा तथा 6-8 से अंशुल प्रथम स्थान पर रहीं। कविता पाठ में 4-5 से सेजल, कक्षा 6-8 से सारथी और 9 से 12वीं में विनीत ने बाजी मारी। निबंध लेखन में 4 से 5 से वर्षा, 6-8 से मिर्चपुर की मानवी और कक्षा 9-12 से खेड़ी जालब की जन्नत प्रथम रहीं। चित्र देखकर कहानी लेखन में मुस्कान, वंशिका विजेता बनीं। वहीं व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी में सिया व वर्षा, संध्या व दिव्या और अंजली व हिमांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की ओवरऑल इंचार्ज डॉ. अजय लोहान ने बताया कि निर्णायक मंडल में एबीआरसी उर्मिल, नरेंद्र लोहान, सुशीला, कविता, बलजीत और सतीश भोला शामिल रहे। समापन अवसर पर विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र सोनी व खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।