कालवन में ब्लॉक स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट संपन्न
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत उझाना ब्लॉक स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन नरवाना के गांव कालवन में किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं...
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत उझाना ब्लॉक स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन नरवाना के गांव कालवन में किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में कर्नल रामप्रताप नैन सेवानिवृत्त, जो कि सेना में एक अच्छे बॉक्सर भी रहे हैं, ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने प्रेरक संबोधन में कर्नल नैन ने युवाओं को संदेश दिया कि बॉक्सिंग और फौजी जीवन दोनों हमें अनुशासन, साहस और हार के बाद फिर खड़े होने की शक्ति सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि रिंग हो या जीवन, जीत केवल मेडल से नहीं होती। असली जीत तब होती है, जब हम गिरकर भी फिर उठते हैं और कभी हार नहीं मानते। हमारे युवाओं को अपनी ऊर्जा खेल, अनुशासन और देश सेवा की दिशा में लगानी चाहिए। कर्नल नेंन ने सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और जज़्बे के लिए बधाई दी। इस अवसर पर पीए कृष्ण नैन, डॉ. रणधीर बैनिवाल प्रिंसिपल, दुर्गा महिला कॉलेज टोहाना, बॉक्सिंग कोच अनिल नैन, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव वेद प्रकाश, भीरा राम, धर्मपाल शर्मा, मनीष शर्मा, सुखदेव सिंह, फोटोग्राफर दीपु, राकेश नैन, सतीश भारतीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।