खो-खो में खंड जगाधरी ने मारी बाजी
खंड सरस्वती नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाकौर में चल रही जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन खो-खो में खंड जगाधरी ने बाजी मारी। खो-खो अंडर-17 और 19 (लड़कों) के मैच हुए। दोनों में जगाधरी प्रथम व सरस्वती नगर दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल अंडर-14 (लड़कों) में सरस्वती खंड प्रथम और व्यासपुर द्वितीय रहा। दोपहर बाद पुनः वर्षा से खेल मैदान गीला होने के कारण बाकी मैच बीच में ही रोकने पड़े। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता त्यागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। सहायक शिक्षा अधिकारी राजेश पोसवाल, सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी अशोक कंबोज, शिक्षाविद व पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया, पूर्ण सिंह, सृष्टि राज, योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र सैनी, प्रवीण कुमार, डॉ मीना, नरेंद्र कौर, सुमन रानी सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, कोच व शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।