Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

1000 जरूरतमंदों को बांटे कंबल, जर्सियां, सिलाई मशीनें

सोनीपत, 24 नवंबर (हप्र) सोनीपत की प्रमुख संस्था समाज सेवा समिति की तरफ से शनिवार को आयोजित 42वें वार्षिक समारोह में 1000 जरूरतमंद परिवारों कंबल व जर्सियां वितरित की गईं। इसके अलावा 11 विधवाओं और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित समारोह में मिली सिलाई मशीनों के साथ महिलाएं। - हप्र
Advertisement

सोनीपत, 24 नवंबर (हप्र)

सोनीपत की प्रमुख संस्था समाज सेवा समिति की तरफ से शनिवार को आयोजित 42वें वार्षिक समारोह में 1000 जरूरतमंद परिवारों कंबल व जर्सियां वितरित की गईं। इसके अलावा 11 विधवाओं और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन व दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी प्रदान की गईं।

Advertisement

गीता भवन परिसर में रविवार शाम को आयोजित समारोह की शुरुआत में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से भरपूर व लोक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि विधायक निखिल मदान रहे।

Advertisement

विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजीव जैन, पूर्व मंत्री कविता जैन रहीं। मुख्य सरपरस्त पवन गोयल और संस्था के प्रधान प्रवीन वर्मा ने बताया कि आज के समारोह में जरूरतमंद परिवार को 500 कंबल तथा 500 जर्सियां, 11 विधवाओं को सिलाई मशीन तथा दो दिव्यांगों को ट्राई रिक्शा वितरित की गईं।

समिति के संयोजक शशिकरण नासा व बीडी अरोड़ा ने कहा कि समिति अपने मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा को कार्यान्वित करते हुए विकलांगों, विधवाओं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को प्रतिवर्ष ट्राई रिक्शा, व्हीलचेयर, सिलाई मशीनें, कंबल, जर्सियां, कापियां, चावल वितरण के अलावा सर्व जातीय कन्याओं के विवाह के आयोजन के माध्यम से लगातार 42 वर्षों से जुटी है।

कार्यक्रम में दीक्षित हसीजा, राकेश शर्मा, लक्ष्मण मुंजाल, सुरेंद्र सेठी, राकेश मल्होत्रा, सतीश बालियाण, सूबेदार मेजर जयनारायण खोखर, ओपी एलावादी, वेदप्रकाश शर्मा, वैध लेखराज, रमेश चंद हसीजा, रत्नेश बतरा, सह संयोजक जितेंद्र रेलन, संजय मक्कड़ और आरके सेतिया आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
×