Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अम्बाला में पूरी रात ब्लैक आउट, पंजाब-चंडीगढ़ में बजे सायरन

प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी, शाम को दुकान बंद करने एवं राशन आदि की जमाखोरी से भी बचने की सलाह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ब्लैक आउट एवं दुकानें बंद करने के निर्देश के बाद शुक्रवार शाम चंडीगढ़ की सेक्टर 15 की मार्केट बंद हो गयी। -प्रदीप तिवारी
Advertisement

चंडीगढ़, 9 मई (ट्रिन्यू/एजेंसी)

बदले हालात के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत अनेक इलाकों में ब्लैक आउट किया गया। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अम्बाला में शुक्रवार रातभर ब्लैक आउट की घोषणा की गयी। उधर, चंडीगढ़ एवं पंजाब के कुछ इलाकों में शुक्रवार दिनभर रुक-रुक कर सायरन बजता रहा। इस बीच, दुकानों को शाम को बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सलाह दी गयी है कि राशन, पेट्राेल-डीजल आदि की जमाखोरी नहीं करें। यह भी कहा गया है कि किसी तरह का पैनिक न फैलाएं। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है।’ लगभग एक घंटे बाद बताया गया कि सायरन अब नहीं बज रहा है। पड़ोसी पंचकूला में भी जिला प्रशासन ने इसी तरह का सायरन बजाया। पंजाब के मोहाली जिला प्रशासन ने भी चंडीगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।

Advertisement

पाकिस्तान ने नकारी अपनी भूमिका

इस्लामाबाद (एजेंसी) : पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उसने भारत में कई जगहों पर हमला किया है। अपने बयान में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय मीडिया द्वारा दुष्प्रचारित ‘बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना आरोपों को सिरे से खारिज करती है, जिसमें पाकिस्तान पर पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले करने का आरोप लगाया गया है।’ विदेश कार्यालय ने कहा कि बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान के खिलाफ बार-बार आरोप लगाना आक्रामकता दिखाने और क्षेत्र को और अधिक अस्थिर करने का बहाना बनाने के लिए जानबूझकर तैयार की गई रणनीति को दर्शाता है।

सीमावर्ती इलाकों में हालात चिंताजनक, सुबह 6 बजे तक रखना पूरा अंधेरा

प्रशासनिक आदेश में कहा गया कि अम्बाला एक प्रमुख वायु सेना अड्डा है। इसमें कहा गया, ‘मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, सार्वजनिक सुरक्षा और रणनीतिक हितों की रक्षा के लिए रात के समय ब्लैकआउट सुनिश्चित करना अनिवार्य है।’ आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर की लाइट, बिलबोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन्वर्टर, जनरेटर और किसी भी अन्य ‘पावर बैकअप’ के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। उधर, अमृतसर, पठानकोट और फिरोजपुर जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों समेत पंजाब के कई जिलों में ‘ब्लैकआउट’ के बीच राज्य के लोग रात भर चिंतित रहे। पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे जिलों में भी ‘ब्लैकआउट’ रहा।

खाद्य वस्तुओं एवं ईंधन का न करें भंडारण

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने चेताया है कि खाद्य वस्तुओं एवं ईंधन का भंडारण न करें। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खाद्य वस्तुएं, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य दैनिक जरूरतों जैसी आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और वितरण बनाए रखने के संबंध में उपायुक्तों और सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा सरकार प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। भंडारण करने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही अफवाह को फैलाने एवं उसके चक्कर में पड़ने से बचने की सलाह दी गयी है।

गुजरात में 15 मई तक ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध

अहमदाबाद (एजेंसी) : गुजरात सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर शुक्रवार को ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी भावनाएं फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने एक पोस्ट में कहा, इस महीने की 15 तारीख तक किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले दिन में संघवी ने गांधीनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी सामग्री पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी नजर रखें और सख्त कार्रवाई करें। इसके बाद ऐसी पोस्ट के आरोप में चार प्राथमिकियां दर्ज की गईं।

लोगों को मिले स्पष्ट जानकारी : जाखड़

चंडीगढ़ (एजेंसी) : भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि यह जरूरी है कि बिना किसी देरी के जनता को स्पष्ट परामर्श और कार्ययोजना की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में ब्लैकआउट होने, कुछ में सायरन बजने और कई जगहों पर संचार व्यवस्था नहीं होने से लोगों में भ्रम और चिंताएं बढ़ रही हैं। बिना किसी देरी के जनता को परामर्श और कार्ययोजना के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाए। जाखड़ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं गृह मंत्रालय और राज्य के अधिकारियों से लोगों के लिए तुरंत स्पष्ट, सुसंगत दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह करता हूं।

उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज, हवाई अड्डे की सतर्कता बढाई

सिलीगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान

पिथौरागढ़ (एजेंसी) : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ तथा चंपावत जिलों में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ सहयोग में गश्ती दलों की संख्या बढ़ा दी गयी है। जिले में भारत-नेपाल सीमा पर मुख्य पुलों के प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग तेज कर दी गयी है। पुलिस और एसएसबी की टीम धारचूला, जौलजीबीख, बलुआकोट, झूलाघाट और अस्कोट के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त कर रही हैं। नैनी सैनी हवाई अड्डे की सतर्कता भी बढ़ा दी गयी है और परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की कड़ी तलाशी की जा रही है। नेपाल सीमा से लगने वाले उत्तराखंड के दूसरे जिले चंपावत से मिली जानकारी के अनुसार, सभी पुलिस चौकियों को ‘अलर्ट मोड’ पर रखा गया है। सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर चेकिंग बढ़ा दी गयी है। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा सबडिवीजन में भारत-नेपाल सीमा पर मेलाघाट चौकी पर तैनात एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, नेपाल सीमा के जरिए संदिग्ध तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़ा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया का समर्थन

'' हम आतंकवादियों के साथ युद्ध के हालात में हैं और हमारा सबसे पहला उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार अमानवीय राक्षसों को जवाबदेह ठहराना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है। पूरी दुनिया से भारत को आतंकवादियों के खिलाफ इस लड़ाई में समर्थन मिल रहा है। 6 मई को भारत ने जो किया, वह आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिक्रिया थी। मुझे लगता है कि दुनिया को पाकिस्तान से यही कहना चाहिए - आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो। '' -विनय क्वात्रा, अमेरिका में भारत के राजदूत

Advertisement
×