ब्लैक-स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस का कहर, 92 हजार एकड़ धान प्रभावित
कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला और इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि क्विक रिस्पॉन्स टीम नहीं बनाई गई। कृषि मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि राज्य में कुल 40 लाख एकड़ में धान की रोपाई की गई है। प्राकृतिक खेती और सीधी बिजाई वाले क्षेत्रों में इस वायरस का प्रकोप नहीं है।
सर्वेक्षण और वैज्ञानिक कदम
कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग की टीम ने संक्रमित पौधों के नमूने लेकर आरटी-पीसीआर तकनीक से परीक्षण किया। सर्वेक्षण में पाया गया कि सबसे ज्यादा हाइब्रिड धान प्रभावित है, इसके बाद गैर-बासमती और फिर बासमती किस्में। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रभावित जिलों में 656 एकड़ में धान की दोबारा रोपाई भी की गई है। एसआरबीएसडीवी से बचाव के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही प्रभावित जिलों में 235 जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिनमें किसानों को वायरस की पहचान और बचाव के उपाय बताये गए।