Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

काले झंडे दिखाये, अशोक तंवर के भाषण में डाली बाधा

इकबाल सिंह शांत/निस डबवाली, 21 अप्रैल किसान मामलों व अत्याचार पर सवालजवाब को बाजिद किसान भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रविवार को किसानों ने सिल्वर जुबली चौक पर अशोक तंवर के चुनाव कार्यक्रम के सामने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में सिल्वर जुबली चौक पर कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर।-निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली, 21 अप्रैल

Advertisement

किसान मामलों व अत्याचार पर सवालजवाब को बाजिद किसान भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए मुसीबत बने हुए हैं। रविवार को किसानों ने सिल्वर जुबली चौक पर अशोक तंवर के चुनाव कार्यक्रम के सामने काली झंडियों से तीखा विरोध प्रदर्शन किया। किसान भाजपा प्रत्याशी से अपने मसलों पर सवाल करना चाहते थे। महज़ 40 मीटर की दूरी सिल्वर जुबली चौक की ऊंची दीवार पर खड़े किसानों के तीखे नारों ने अशोक तंवर के संबोधन व बैठक में खूब खलल डाला। किसान प्रदर्शन के चलते भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात था।

सिल्वर जुबली चौक पर जमा किसान नेता जसबीर सिंह भाटी व खुशदीप हैबुआना के नेतृत्व में काफी किसान मौजूद थे। किसानों द्वारा अशोक तंवर से सवाल करने हेतु आगे बढ़ने पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को भरसक प्रयास करने पड़े। उनकी किसानों से काफी तल्खी भी हुई।

इससे पूर्व किसान नारेबाजी के कारण तंवर को माइक के जरिये अपनी बात आसपास के लोगों तक पहुंचाने में काफी परेशानी हुई। मुख्य चौक पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में लोगों की बेहद कम हाजिरी व किसानों के प्रदर्शन से तंवर खफा दिखाई दिए।

दरअसल, रविवार को डबवाली में भाजपा प्रत्याशी के करीब दो दर्जन लोगों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व घरों पर कार्यक्रम थे। बाद दोपहर अशोक तंवर, शहर के मुख्य सिल्वर जुबली चौक पर भाजपा के शहरी अध्यक्ष सतीश गर्ग की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां, उन्होंने करीब दो दर्जन लोगों को संबोधित किया। किसानों के तंवर के काफिले को काली झंडियां भी दिखाई। पुलिस ने किसान प्रदर्शन से यातायात प्रभावित होने का हवाला देने पर किसान नेता खुशदीप हैबुअना ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सर्विस रोड के बीचोंबीच खड़ी भाजपा प्रत्याशी की गाड़ियों का काफिला व पुलिस व्हीकल दिखाकर अपना पक्ष रखा। पिछले दिनों गांव घुकांवाली में तंवर पर किसानों के सवाल भारी पड़े थे।

डबवाली में सिल्वर जुबली चौक पर भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के कार्यक्रम का विरोध जताते किसानों को रोकती पुलिस।-निस

प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या ज्यादा थी : जसबीर भाटी

किसान नेता जसबीर सिंह भाटी व भोला सिंह बराड़ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कब तक किसानों के सवालों से भागेंगे। आंदोलनरत किसानों पर अत्याचार व किसान मसलों पर उन्हें जवाब देना पड़ेगा। किसान नेता भाटी ने अशोक तंवर द्वारा उक्त विरोध को चंद किसानों की नारेबाजी बताने पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसान प्रदर्शन में तंवर के उक्त कार्यक्रम से दोगुना किसान अपने हकों के लिए पहुंचे हुए थे। किसान नेता गुरप्रेम देसूजोधा ने कहा कि सवालों से भाग रहे भाजपा प्रत्याशी को गांवों में नहीं घुसने देंगे।

Advertisement
×