किसानों की समस्याओं एवं मांगों को लेकर भाकियू का धरना, प्रदर्शन 15 को : बिंझौल
भाकियू के पदाधिकारियों की मीटिंग शनिवार को किसान भवन में जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भाकियू के उपप्रधान अनिल कादियान, युवा जिला प्रधान बिंटू मलिक, जिला महासचिव रणबीर गुलिया व पानीपत ब्लाक प्रधान वेद सिंह भौक्कर आदि मौजूद रहे। मीटिंग में किसानों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर भाकियू द्वारा जिला सचिवालय के सामने 15 दिसंबर को किये जाने वाले धरना, प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और किसान नेता रवि आजाद पर भिवानी के बहल पुलिस थाना में दर्ज हुए केस की निंदा की गई।
जिला प्रधान दिलबाग सिंह बिंझौल ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 दिसंबर को किसान सिविल अस्पताल के सामने पुल के नीचे पार्किंग में एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे और सिविल सचिवालय में जाकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। किसानों की मांगों एवं समस्याओं में उत्तराखंड के इकबालपुर शुगर मिल में पानीपत जिला सहित करनाल व सोनीपत आदि जिलों के सैकडों किसानों की 2017-18 पेराई सीजन की पेमेंट बकाया है, हरियाणा सरकार से इस पेेमेंट को दिलवाने की मांग करेंगे। इसके अलावा किसानों को सर्दी के मौसम में अब दिन में बिजली देने की मांग करेंगे।
युवा प्रधान बिंटू मलिक व उप प्रधान अनिल कादियान ने कहा कि धरना, प्रदर्शन में जिलाभर से हजारों की संख्या में किसान शामिल होगे। भाकियू पदाधिकारियों ने किसान नेता रवि आजाद पर भिवानी के बहल पुलिस थाना में दर्ज हुए मामले की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करवाई जाये।
